बॉलीवुड डेस्क. रोजाना ही आप मानव तस्करी और सेक्स रैकेट्स के पर्दाफाश होने की घटनाओं से रूबरू होते हैं, लेकिन लव सोनिया का ट्रेलर देखकर एक बार आपका दिमाग भी सुन्न हो सकता है। दरअसल समाज के सच को सामने लाने वाली फिल्म का विषय हर किसी ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। स्लमडाॅग वाली फ्रीडा भी हैं: हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में नजर आने वाली फ्रीडा पिंटो की अगली फिल्म 'लव सोनिया' है। फिल्म में फ्रीडा पिंटो रश्मि का किरदार निभा रही हैं। फ्रीड वे गांव की लड़की के रोल में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी मानव तस्करी से जुड़ी है। फिल्म में फ्रीडा पिंटो बीड़ी पीती हुई नजर आ रही हैं। तबरेज नूरानी के डायरेक्शन में बनी 'लव सोनिया' में मनोज वाजपेयी, मृणाल ठाकुर, अनुपम खेर, आदिल हुसैन, राजकुमार राव और साई तामह्नकर खास भूमिकाओं में हैं। आंखें खोलने वाले फैक्ट्स : फिल्म लव सोनिया के ट्रेलर में भी कुछ ऐसे फैक्ट्स भी बताए जाते हैं, जिनका सच आपकी आंखें खोल सकता है। ट्रेलर के अनुसार भारत में हर रोज 270 लड़कियां और औरतें गायब होती हैं, कहां इसका सच कभी पता ही नहीं...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wcxzpq
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Recent Slider
5/Tech/feat-slider
Photography
3/Tech/post-per-tag
Categories |
No comments:
Post a Comment